NCERT Class 11 Physics Objective Questions in Hindi: NCERT MCQ for Class 11th Physics (Hindi Medium), कक्षा 11वीं भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर, भौतिक विज्ञान में 11 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल, class 11 Physics important question in Hindi.
क्या आप Chapter Wise NCERT MCQ Questions for Class 11th Physics with Answer in Hindi Medium pdf डाउनलोड के लिए खोज रहे हैं? आप सही पेज पर आए हैं। हमारे द्वारा दी गई कक्षा 11 भौतिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर की सहायता से, आप अंतिम परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं।
Class 11 Physics Objective Questions in Hindi
1 . पारसेक मात्रक है –
- दूरी
- चाल का
- आवृति
- चाल
2. एक परमाणु द्रव्यमान मात्रक =
- 1.66×110²⁴ kg
- 1.66×110⁻²⁴ kg
- 1.66×110⁻²⁷ kg
- 1.66×110²⁷ kg
3. बल एवं विस्थापन का गुणनफल कहलाता है ।
- ऊर्जा
- शक्ति
- संवेग
- कार्य
4. किसी मेज पर एक पुस्तक रखी हुई है । मेज पर पुस्तक की क्रिया एवं पुस्तक पर मेज की प्रतिक्रिया के बीच का कोण क्या होगा ?
- 0 °
- 45 °
- 90 °
- 180 °
5. विद्युत् चुम्बकीय बल है –
- आकर्षण प्रकार का
- प्रतिकर्षण प्रकार का
- आकर्षण व प्रतिकर्षण दोनों प्रकार का
- इनमें से कोई नहीं
6. यदि एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर की ओर तथा 20 मीटर पूर्व की ओर जाता है , तब उसका विस्थापन होता है –
- 22.5 m
- 25 m
- 25 m
- 25.5 m
7. साइकिल सवार मुड़ते हुए झुक जाता है –
- घर्षण कम करने के लिए
- आवश्यक अभिकेन्द्री बल को उत्पन्न करने के लिए
- सतही भार को कम करने के लिए
- चाल कम करने के लिए ।
8. एक आदर्श गैस की निश्चित मात्रा के दाब व आयतन आधे कर दिए जाते हैं , तो इसका ताप होगा –
- दुगुना
- नियत
- एक – चौथाई
- चार गुणा
9. दाब का विमीय सूत्र है –
- [ML⁻¹ T⁻²]
- [ML¹ T⁻²]
- [ML¹ T²]
- [ML⁻¹ T²]
10. एक फर्मी होता है –
- 10-¹⁴ m
- 10-¹⁵ mm
- 10-¹⁵ m
- 10-¹⁵ cm
11. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम है –
- द्रव्यमान संरक्षण नियम
- ऊर्जा संरक्षण नियम
- रैखिक संवेग संरक्षण नियम
- कोणीय संवेग संरक्षण नियम
12. विल्गित निकाय की आन्तरिक ऊर्जा –
- पूर्ववत् रहती है
- बढ़ती है
- घटती है
- इनमें से कोई नहीं
13. एक वस्तु 7 मिनट में 60° C से 40° C तक ठण्डी हो जाती है तो अगले 7 मिनट पश्चात् उसका ताप कितना होगा ? ( यदि वातावरण का चाप 10° C है )
- 20 ° C
- 28 ° C
- 18 ° C
- 15 ° C
14. निम्न में से कौन – सा केवल द्रव से संबंधित है तथा गैसो से नहीं ?
- पृष्ठ तनाव
- दाब
- घनत्व
- आयतन
15. डुक के प्रत्यास्थता के नियमानुसार , यदि प्रतिबल बढ़ता है तो प्रतिबल से विकृति का अनुपात –
- घटता है
- बढ़ता है
- शून्य हो जाता है
- नियत रहता है
हमें उम्मीद है कि कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के लिए दिए गए एनसीईआरटी एमसीक्यू प्रश्न उत्तर पीडीएफ आपकी मदद करेंगे। यदि आपके पास NCERT MCQs questions for class 11 Physics in hindi के बारे में कोई प्रश्न हैं, तो नीचे Comment करें हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।
Bahut achi jankariya mili hai mujhe yaha se
Aap bhi padhkar dikhiye
Bahut achi jankariya hai yaha par
Aapki ache se Rivison bhi ho jayega ..👍🏻
Mere khayal se ye questions sabhi students ko padne chahiye
Chapter wise MCQ send kijiye
Physics ke all chapters nahi hai